'Pavitra Rishta 2' के सेट से फोटो आई सामने, फैंस बोले- 'सुशांत को जरूर याद किया जाएगा'
ABP News
Pavitra Rishta 2: 'पवित्र रिश्ता 2.0' की शूटिंग शुरू हो गई है. हाल ही में अंकिता लोखंडे और शाहिर शेख स्टारर 'पवित्र रिश्ता 2.0' की पहली झलक भी सामने आ गई है.
Pavitra Rishta 2: साल 2009 में छोटे पर्दे पर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' को टेलीकास्ट किया गया था. इस शो ने दर्शकों के मन में एक अलग जगह बना ली थी. वहीं 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा पार्ट जल्द ही आ रहा है और इस शो में मानव की भूमिका शाहिर शेख निभाएंगे और अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना की भूमिका निभाएंगी. 'पवित्र रिश्ता' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मानव की भूमिका निभाई थी. सुशांत के शो छोड़ने के बाद हितेन तेजवानी मानव की भूमिका निभाते नजर आए थे. A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)More Related News