
Pavitra Punia संग शादी पर बोले Eijaz Khan- ‘अभी बहुत पापड़ बेलने हैं, घरवाले फैले हुए हैं, पहले उन्हें समेट लें’
ABP News
हाल ही में एक इंटरव्यू में एजाज खान (Eijaz Khan) ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) संग खुलकर शादी को लेकर बात की.
Eijaz Khan on marriage plan with Pavitra Punia: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की शुरुआत में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच लड़ाई देख किसे पता था कि शो खत्म होने तक दोनों एक दूसरे की प्यार की गिरफ्त में होंगे. बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन में इनके प्यार के चर्चे खूब हुए थे और आज भी दोनों एक दूसरे के प्यार में ही डूबे नजर आते हैं. अब वेडिंग सीजन है तो दोनों से शादी को लेकर भी खूब सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर ये शादी के बंधन में कब बंधने जा रहे हैं. और इस सवाल से एजाज खान (Eijaz Khan) आ गए हैं तंग लिहाजा उन्होंने खुलकर इन सवालों के जवाब दे दिए है और रिवील कर दिए हैं अपनी शादी के प्लान.हाल ही में एक इंटरव्यू में एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलकर शादी को लेकर बात की और बताया कि फिलहाल वो कुछ और चीजों में फंसे हुए हैं और जैसे ही उनसे निकलेंगे तो शादी के बारे में सोचेगे. एजाज खान ने साफ साफ कहा कि शादी के लिए उन्हें अभी बहुत पापड़ बेलने हैं. शादी होगी और सही समय पर होगी. लेकिन अभी घरवाले बहुत फैले हुए हैं पहले उन्हें समेट लें और फिर शादी को लेकर सोचेंगे.
अगले साल कर सकते हैं शादीएजाज खान ने बातचीत में साफ साफ इशारा भी दिया कि अगर सब चीज़ें उनके हिसाब से होती है तो 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उन्होंने जानकारी दी कि पवित्रा पुनिया के पिता की तबीयत कुछ समय से खराब है. पहले परिवार का ध्यान उनकी सेहत पर है. वहीं एजाज खान ने ये भी माना कि अच्छी चीज़ों को कुछ वक्त लगता है.