Paush Shukla Month 2022: पौष माह के शुक्ल पक्ष में कब है लोहड़ी, मकर संक्रांति का पर्व, जानें शुक्ल पक्ष के प्रमुख त्योहार
ABP News
Vrat Of January 2022: नए साल के साथ-साथ पौष माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत भी हो चुकी है. पौष माह के शुक्ल पक्ष में कौन-कौन से त्योहार और व्रत पड़ेंगे आइए जानें-
Vrat Of January 2022: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के साथ-साथ पौष माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत भी हो चुकी है. पौष माह के शुक्ल पक्ष में कौन-कौन से त्योहार और व्रत पड़ेंगे. हिंदी पंचांग के अनुसार पौष माह (Paush Month) चल रहा है. हालांकि, इस माह में किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य की मनाही होती है. लेकिन इस माह में पूजा-पाठ आदि का विशेष महत्व है.
साल की शुरुआत मासिक शिवरात्रि के व्रत (Masik Shivratri 2022) के साथ हुई है. वहीं 17 जनवरी के दिन पौष माह की पूर्णिमा है, जिसके बाद माघ का महीना शुरू हो जाएगा. पौष माह के शुक्ल पक्ष में जानते हैं कौन से व्रत और त्योहार (Paush Month Vrat And Festival 2022) मनाए जाएंगे. इसके बाद माघ माह (Magh Month) के कृष्ण पक्ष में कौन से व्रत आएंगे. आइए डालते हैं एक नजर.