
Paush Month 2021: पौष माह में 9 प्रकार का दान है लाभकारी, भूलकर भी न खाएं ये चीजें
ABP News
Paush Month 2021: मार्गशीर्ष माह के बाद पौष माह की शुरुआत होगी. 20 दिसंबर, 2021 से पौष महीना लग रहा है, जो कि 17 जनवरी, 2022 को समाप्त है. मान्यता है कि पौष माह बहुत पुण्य देने वाला माना गया है.
Paush Month 2021: मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) के बाद पौष माह (Paush Month) की शुरुआत होगी. 20 दिसंबर 2021 से पौष महीना लग रहा है, जो कि 17 जनवरी, 2022 को समाप्त है. मान्यता है कि पौष माह बहुत पुण्य देने वाला माना गया है. ज्योतिष के मुताबिक पौष माह में भगवान सूर्य और विष्णु की पूजा को समर्पित है. इस माह में सूर्य देव की पूजा (Surya Dev Puja) करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
सूर्य को जल देना है उत्तम
More Related News