Paush Month 2021: पौष माह में इन कार्यों को करने से प्राप्त होती है सूर्य देव की कृपा, जानें क्या करें और क्या नहीं
ABP News
Paush Month 2021: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल का दसवें माह को पौष माह के नाम से जाना जाता है. इस माह में खरमास लगने के कारण कोई शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है.
Paush Month 2021: हिंदू कैलेंडर (Hindu Calander) के मुताबिक साल का दसवें माह को पौष माह (Paush Month) के नाम से जाना जाता है. इस माह में खरमास (Kharmas 2021) लगने के कारण कोई शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. लेकिन इस माह में किया गया पूजा-पाठ बहुत पुण्यदायक होता है. कहते हैं कि इस माह में सूर्य देव की (Surya Dev Puja) अराधना और पूजा आदि करने से बहुत अन्नत फल की प्राप्ति होती है.
20 दिसंबर से शुरु हुआ खरमास 17 जनवरी, 2022 (Kahrma Ends 2022) को खत्म होगा. धार्मिक मान्यता है कि ये महीना भगवान सूर्य (Lord Surya) और विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) को समर्पित होता है. ऐसे में प्रभु की उपासना करने से सारे बिगड़े काम बनते हैं. आइए जानते हैं इस माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.