Paush Amavasya 2022: कब है पौष अमावस्या, पितरों को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
ABP News
Paush Amavasya 2022: हिंदू धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा का दिन बेहद खास होता है. इस दिन स्नान, दान, पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान श्राद्ध कर्म आदि का विशेष महत्व है.
Paush Amavasya 2022: हिंदू धर्म में अमावस्या (Amavasya 2022) और पूर्णिमा (Purnima 2022) का दिन बेहद खास होता है. इस दिन स्नान, दान, पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान श्राद्ध कर्म आदि का विशेष महत्व है. इस साल पौष माह (Paush Month Amavasya 2022) की अमावस्या 2 जनवरी, रविवार को है. शास्त्रों में कहा गया है कि अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने और उनके निमित्त श्राद्ध कर्म करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितरों का तर्पण करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. पौष अमावस्या (Paush Amavasya 2022) के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान कर भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा (Shri Hari Puja) करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अमावस्या के दिन कई उपाय (Amavasya Upay) किए जाते हैं. कहते हैं कि इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. आइए जानें पौष अमावस्या (Paush Amavasya) के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.