Paush Amavasya 2021: पौष माह की अमावस्या कब है? पितरों को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें ये काम
ABP News
Paush Amavasya 2021: हिंदू धर्म में हर माह पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है. हर माह कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है.
Paush Amavasya 2021: हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में हर माह पड़ने वाली अमावस्या (Amavasya 2021) का विशेष महत्व है. कहते हैं कि अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है. हर माह कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की अंतिम तिथि अमावस्या ही होती है और उसके बाद शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha ) की शुरुआत हो जाती है. पौष माह (Paush Month) की अमावस्या (Amavasya) नए साल 2 जनवरी को पड़ेगी. वैसे तो हर माह पड़ने वाली सभी अमावस्या खास होती हैं, लेकिन पौष माह की अमावस्या (Paush Month Amavasya) बेहद खास है. क्योंकि पौष का पूरा महीना ही पितरों को समर्पित माना जाता है.
दरअसल, खरमास (Karmas 2021) के दिन होने के कारण इस माह में किसी भी शुभ काम या मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. वहीं, दूसरी ओर इस माह में किया गया पूजा-पाठ शुभ माना जाता है. इसलिए श्राद्ध की तरह छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस माह में पितरों के निमित्त पिंड दान करने से उन्हें भटकना नहीं पड़ता और वे सीधा बैकुंठ की ओर प्रस्थान कर जाते हैं.