
Pauri: नहीं मिल रहा है लोगों को मुआवजा, प्रशासन ने दिया मानकों का हवाला
ABP News
भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये पीड़ितों को मुआवजा अब तक नहीं मिला है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि, मुआवजा मानकों के आधार पर ही दिया जाएगा.
पौड़ी: पौड़ी में मानूसन सीजन के दौर में कई आपदा प्रभावित क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवाजे के लिये लोग इन दिनों दर दर भटकने को मजबूर हो गये हैं. दरअसल अत्याधिक बारिश के कारण पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मकानो की शिकायत प्रशासन से करने के बावजूद भी कई प्रभावित लोग मुआवजे की दरकार जिला प्रशासन से लगा रहे हैं. लेकिन जिले का प्रशासन ये तक तय नहीं कर पा रहा है कि प्रभावित मुआवजे के दायरे में आ रहे हैं या नहीं. परेशान हो रहे हैं प्रभावित लोगMore Related News