Patiala Violence: 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना, दर्ज हैं इतने मामले
ABP News
Patiala Violence: पंजाब पुलिस ने बरजिंदर सिंह परवाना की पहचान मुख्य आरोपी और पटियाला में शुक्रवार की हिंसक घटना के मास्टरमाइंड के रूप में की है.
Patiala Violence: बीते दिनों पटियाला के काली माता में हुई हिंसक घटना को लेकर पटियाला पुलिस की तरफ से इस घटना के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली में गिरफ्तार किया गया था. जहां आज पुलिस की तरफ से उन को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया. जहां पटियाला की माननीय अदालत की तरफ से बरजिंदर सिंह परवाना को 4 दिनों तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
कोर्ट से पहले बरजिंदर सिंह परवाना को पटियाला पुलिस की तरफ से माता कुशल्या अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. दरअसल पटियाला में काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव काफी बढ़ गया था. जानकारी के मुताबिक मार्च निकालने के विवाद में दो गुटों झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में पुलिस समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, पटियाला हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने कहा था कि झगड़ा शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं में हुआ था. वही कांग्रेस और बीजेपी ने हिंसा को लेकर AAP की भगवंत मान सरकार की नाकामी करार दिया.