Patiala Violence: हिंसा के बाद तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, इंटरनेट सेवाएं बहाल, जानिए सीएम भगवंत मान ने क्या कहा
ABP News
Patiala Violence: पटियाला में काली मंदिर और बाहर जहां झड़प हुई थी वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.
Patiala Violence: पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था. अब ये सेवाएं बहाल कर दीं गई हैं. दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सरकार ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है.
हालांकि जिला प्रशासन और अधिकारियों ने अब इस बात का दावा किया है शहर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. पटियाला में काली मंदिर और बाहर जहां झड़प हुई थी वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि विभिन्न हिन्दू संगठनों ने यहां बंद का ऐलान किया हुआ है. राज्य के गृह मामलों और न्याय विभाग ने पहले तो इंटरनेट, एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था लेकिन हालात सामान्य होने के बाद फिर से बहाल कर दिया है.