Patiala Violence: कर्फ्यू में गुजरी पटियाला की रात, IG-SSP पर गिर सकती है गाज, हिंदूवादी संगठनों ने आज बुलाया बंद
ABP News
Punjab Violence: पटियाला हिंसा पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि झगड़ा शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं में हुआ था. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने इसे आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामी बताया.
Punjab Violence: पंजाब के पटियाला में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद तनाव का माहौल बरकरार है. शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पटियाला की पूरी रात कर्फ्यू में गुजरी. वहीं हिंसा के विरोध में आज हिंदूवादी संगठनों ने पटियाला बंद बुलाया है. इसके लिए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. हिंदू संगठनों का दावा है कि खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की वजह से बवाल हुआ. हालात बिगड़े तो पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. ये हिंसक झड़प पटियाला में काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई. जानकारी के मुताबिक मार्च निकालने के विवाद में दो गुटों झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में कई लोग घायल हुए. इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिंता जताई है. उन्होंने इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
पटियाला में हिंसक झड़प के बाद सियासत तेज