
Patanjali IPO Launch Date: बड़ी खबर! स्वामी Ramdev ने बताया कब आएगा पतंजलि का IPO, जानिए पूरी योजना
Zee News
स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि (Patanjali IPO Launch Date) भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. जानें विस्तार से.
नई दिल्ली: Patanjali IPO: आजकल लगभग हर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. लोगों को काफी दिन से zomato आईपीओ का इंतजार था जिसे अभी देश का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है. अब इसी क्रम में स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि (Patanjali IPO Launch Date) भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. रामदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि Patanjali IPO को लेकर इसी साल के अंत तक फैसला लिया जा सकता है. स्वामी रामदेव ने ET को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस साल पतंजलि आईपीओ लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस पर निर्णय किया जा सकता है. रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि के आईपीओ पर निर्णय लेंगे. पतंजलि आईपीओ के बारे में इस वित्त वर्ष के अंत तक कोई फैसला लिया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इन दिनों रुचि सोया (Ruchi Soya) के 4,300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) से पहले विभिन्न संस्थागत निवेशकों से मिलने में व्यस्त हैं. यानी रामदेव पतंजलि के विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं.More Related News