Pat Cummins ने फिर जीता दिल, 'कोरोना से लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया आगे भी करेगा भारत की मदद'
Zee News
हाल ही में भारत को कोरोना से लड़ने के लिए 37 लाख रुपए दान करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि उनका देश आगे और भी भारत की मदद करेगा.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के आतंक को देखकर हाल ही में केकेआर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए 37 लाख रुपए दान में दिए थे. कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी लगभग 41 लाख रुपए भारत की मदद के लिए दिए. भारत के लिए ये एक कठिन वक्त है और इस मुश्किल समय में भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाने के लिए कमिंस और ली की सब जगह तारीफ की जा रही है. इसी बीच कमिंस ने Zee News के सहयोगी अंतरराष्ट्रीय चैनल WION को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है.More Related News