'Partygate' मामले में ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने किया पूर्व मुख्य सहयोगी के दावों का खंडन, इस्तीफे के सवाल पर साधी चुप्पी
ABP News
UK PM Boris Johnson: हाल ही में PM के पूर्व शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान आयोजित एक पार्टी के बारे में संसद में झूठ बोला था.
Boris Johnson News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ‘पार्टीगेट’ मामले में अपने पूर्व मुख्य सहयोगी के दावों का "स्पष्ट रूप से" खंडन किया है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि अगर इस मामले की आंतरिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने झूठ बोला था तो क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे, इस सवाल का पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. दरअसल ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन‘‘पार्टीगेट’’ मामले में और घिरते जा रहे हैं. हाल ही में उनके पूर्व शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान आयोजित एक पार्टी के बारे में संसद में झूठ बोला था.
कमिंग्स मई 2020 में एक उद्यान में पार्टी आयोजित किए जाने के समय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक प्रमुख अधिकारी थे. वहीं जॉनसन ने पिछले हफ्ते ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ से माफी मांगते हुए कहा था किउन्हें ‘‘पूरा विश्वास’’ है कि इस पार्टी का आयोजन कामकाज के सिलसिले में किया गया होगा. उस समय प्रधानमंत्री के मुख्य रणनीति सलाहकार रहे कमिंग्स ने अपने ऑनलाइन ब्लॉग पर दावा किया कि उनके बॉस को पूरी तरह से पता था कि यह वास्तव में एक पार्टी थी और वह शपथ लेकर कह सकते हैं कि उन्होंने जॉनसन को इसके खिलाफ आगाह किया था और इसे रद्द कराना चाहते थे.