
Parthiv Puja: जानें किसने शुरू की सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजा की परंपरा, इससे बढ़ती है उम्र और समृद्धि
ABP News
Parthiv Shivling Puja: शिवपुराण के मुताबिक पार्थिव शिवलिंग किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी से बनाना चाहिए. इसकी पूजा से उम्र, सुख और शांति में वृद्धि होती है.
Parthiv Shivling Puja: सावन मास का प्रारंभ हो चुका है. यह मास भगवान शिव की पूजा और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम होता है. इस लिए इन दिनों पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने का अति विशिष्ट लाभ प्राप्त होता है. शिव पुराण के अनुसार, पार्थिव शिवलिंग की पूजा से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है. वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है. आइये जानें पार्थिव शिवलिंग की पूजा का प्रारंभ किसने किया? पार्थिव शिवलिंग की पूजा का प्रारंभMore Related News