![Parliament Winter Session: 29 नवम्बर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होना तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/6add8140a131e9595c371527e8466007_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Parliament Winter Session: 29 नवम्बर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होना तय
ABP News
Parliament Winter Session 2021: यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र शीतकालीन सत्र का भी हंगामेदार होना तय है.
Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र नवम्बर के आख़िरी हफ़्ते में शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक़ इस बारे में जल्द ही फ़ैसला लिए जाने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक़ सरकार शीतकालीन (Winter Session) सत्र को 29 नवम्बर (November) से शुरू करके 23 दिसम्बर (December) तक चलाने पर विचार कर रही है. तारीख़ तय करने के लिए जल्द ही संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमिटी की बैठक होने की संभावना है जिसमें अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.
पिछले साल कोरोना (Coronavirus) के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाया था. इस बार का सत्र नियमित सत्र होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक़ इस साल के मानसून सत्र की तरह ही लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें एक साथ हुआ करेंगी.