Parliament Winter Session: शशि थरूर का बयान- पार्टी मेरे विचारों से वाकिफ, व्यवधान डालने की बजाय बहस के लिए हो संसद का उपयोग
ABP News
Winter Session Of Parliament: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि उनकी पार्टी उनके इस विचार से वाकिफ है कि हमें संसद में व्यवधान नहीं पैदा करना चाहिए बल्कि उसका उपयोग बहस के लिए करना चाहिए
Parliament Winter Session: संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बीच बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान नहीं डालने की वकालत करते हुए कहा कि कुछ हद तक विपक्ष 'खुद के हाशिये पर जाने के लिए स्वयं जिम्मेदार है.' हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कई बार मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं मिलने से निराशा का सामना करना पड़ता है.
थरूर ने कहा कि उनकी पार्टी उनके इस विचार से वाकिफ है कि 'हमें व्यवधान नहीं पैदा करना चाहिए बल्कि संसद का उपयोग बहस के मंच के तौर पर करना चाहिए.' राहुल गांधी की ओर निशाना साधते हुए यहां एक कार्यक्रम के दौरान थरूर से पूछा गया कि क्या पार्टी का एक चुना हुआ नेता होना चाहिए और ऐसा नहीं जो कि परिवार के चलते पद पर हो.