Parliament Winter Session: राज्यसभा में गतिरोध बरकरार, विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी नहीं हो सकी चर्चा
ABP News
Parliament Session: संसद के सदनों की कार्रवाई शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेता गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे निलंबित सांसदों के समर्थन में खड़े हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरूआत भी हंगामेदार रही. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन बाधित रही. इस हंगामे के चलते महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर होने वाली बहस भी नहीं हो सकी और ना ही गृह मंत्री अमित शाह के नागालैंड पर दिए गए बयान पर मौका मिलने के बावजूद विपक्ष ने किसी तरह का स्पष्टीकरण मांगा.
दूसरे हफ्ते की शुरुआत हंगामे से ही हुई. संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेता गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे निलंबित सांसदों के समर्थन में खड़े हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जब विपक्षी सांसद सदन के अंदर पहुंचे तो लोकसभा में तो कार्यवाही फिर भी सुचारू ढंग से चलती रही लेकिन राज्यसभा में कार्यवाही लगातार बाधित होती रही.