Parliament Session Live Update: लगातार कार्यवाही हो रही बाधित, कहीं हंगामे की भेंट न चढ़ जाए पूरा संसद सत्र!
NDTV India
विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे और नारेबाजी के चलते यह आशंका गहराने लगी है कि 13 अगस्त तक चलने वाला संसद सत्र पूरी तरह हंगामे की भेंट न चढ़ जाए. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और इसे दूर करने की अब तक की कोशिशें नाकाम रही हैं.
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पेगासस और कृषि कानून के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा कर संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित किया है. बार-बार के व्यवधान के बीच कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होना अब रोज की बात हो गई है और दोनों सदन-राज्यसभा और लोकसभा का कामकाज इससे प्रभावित हुआ है.मंगलवार को भी विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे और नारेबाजी के चलते यह आशंका गहराने लगी है कि 13 अगस्त तक चलने वाला संसद सत्र पूरी तरह हंगामे की भेंट न चढ़ जाए. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और इसे दूर करने की अब तक की कोशिशें नाकाम रही हैं.More Related News