
Parliament Session Live Update : मानसून सत्र का यह आखिरी सप्ताह लेकिन नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा
NDTV India
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का यह आखिरी सप्ताह है. 13 अगस्त को इस सत्र का समापन हो जाएगा लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही अब तक लगातार बाधित हुई है. पेगासस (Pagasus scandal) और कृषि कानून (Farm laws) के मुद्दे पर विपक्ष ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का यह आखिरी सप्ताह है. 13 अगस्त को इस सत्र का समापन हो जाएगा लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही अब तक लगातार बाधित हुई है. पेगासस (Pagasus scandal) और कृषि कानून (Farm laws) के मुद्दे पर विपक्ष ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है और उसके विरोध प्रदर्शन के चलते दोनों सदनों का कामकाज नहीं हो पा रहा. सोमवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, फलस्वरूप कार्यवाही 11:30 और फिर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.उधर राज्यसभा में भी इसी कारण से कार्यवाही 12 बजे तक टालनी पड़ी.12 बजे जब उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा, फलस्वरूप सभापति को कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.More Related News