Parliament Session Live Update: नहीं टूट पा रहा गतिरोध, सरकार के खिलाफ साइकल से संसद पहुंच सकते हैं विपक्षी सांसद
NDTV India
पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है और सरकार-विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. बार-बार के व्यवधान के बीच कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होना माना रोज की बात हो गई है. अगस्त माह के पहले वर्किंग डे यानी सोमवार को भी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है और सरकार-विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. बार-बार के व्यवधान के बीच कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होना माना रोज की बात हो गई है. अगस्त माह के पहले वर्किंग डे यानी सोमवार को भी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन ज्यादा समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है. संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया है. बैठक में पेगासस जासूसी कांड पर साझा रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, जेएमएम, नेशनल कांफ्रेंस, तृणमूल कांग्रेस और एलजेडी हिस्सा ले रही हैं. बैठक में विपक्षी पार्टियां कल मंगलवार को बैठक करके मॉक पार्लियामेंट (mock parliament) के बारे में फैसला ले सकती हैं. एकजुटता दिखाने के लिए राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसद साइकल से संसद में प्रवेश कर सकते हैं.More Related News