Parliament Session Live Update: गतिरोध बरकरार, संसद का मॉनसून सत्र पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ने की आशंका गहराई
NDTV India
कांग्रेस पेगासस मामले को ज्वलंत बनाए रखने के साथ ही केंद्रीय कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को पुरजोर ढंग से घेरने की कोशिश करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवा को भी विपक्ष के नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग की थी.
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के पूरी तरह विपक्षी सांसदों के हंगामे की भेंट चढ़ने की आशंका गहराती जा रही है. पेगासस (Pagasus scandal) और कृषि कानून (Farm laws) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है और कामकाज नहीं हो पा रहा. गुरुवार को भी संसद कार्यवाही चार-पांच बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित करने की नौबत आई थी. पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने आज संसद भवन स्थित कक्ष में बैठक कर आगे की रणनीति तय की. पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर, संसद के मॉनसून सत्र में शुरू से ही दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. 19 जुलाई से यह सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है.More Related News