
Parliament Session LIVE: सत्र से पहले राहुल गांधी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंचे, कर रहे हैं 'ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स'
ABP News
आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का दूसरा दिन है. अभी तक का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है.
Parliament Session LIVE Update: विपक्ष के भारी हंगामे के चलते संसद का मानसून सत्र लगभग ठप पड़ा है. पेगासस जासूसी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष अपने-अपने स्टैंड पर अड़े हुए हैं लिहाजा सदन चलाने का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है. हालांकि सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे और टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय से फोन पर बात करके रास्ता निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. लिहाजा आज भी दोनो सदनों में कामकाज लगातार बाधित रहने की ही आशंका है. विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वो सबसे पहले प्रधानमंत्री या गृहमंत्री की मौजूदगी में संसद में पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर ही बहस करना चाहती है. लोकसभा ने साधारण बीमा कारोबार राष्ट्रीयकरण संशोधन विधेयक को मंजूरी दीलोकसभा ने सोमवार को शोर शराबे के बीच ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021’ मंजूरी दे दी जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अधिक निजी भागीदारी को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विधेयक को चर्चा एवं पारित होने के लिए रखा. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक का विरोध किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह देश विरोधी विधेयक है जो पूंजपतियों को जेब भरने के लिए लाया गया है.More Related News