
Parliament Session LIVE: संसद के मानसून सत्र में गतिरोध बरकरार, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
ABP News
आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. सबसे बड़ा मुद्दा पेगासस जासूसी मामला है, जिस पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है.
Parliament Session LIVE: 19 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते चल नहीं पा रहा है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है. मंगलवार को पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही लोकसभा ने ‘अधिकरण सुधार विधेयक 2021’ और ‘अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक 2021’ को मंजूरी दी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंगामे को हिंसक प्रदर्शन करार देते हुए कहा कि सदन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने के रवैये की भर्त्सना की जानी चाहिए. संसद के मानसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से उच्च सदन में अब तक एक बार भी शून्यकाल नहीं हो पाया. प्रश्नकाल हंगामे के बीच हुआ, हंगामे के दरम्यान ही दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी गई और बैठक अपने तय समय से पहले स्थगित कर दी गई.More Related News