
Parliament Session: सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियां कर रहीं बैठक लेकिन OBC बिल के मुद्दे पर करेंगी समर्थन
NDTV India
बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी (SP), सीपीआईएम, आरजेडी, आप, सीपीआई, आईयूएमएल, एलजेडी, आरएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेस और केसी (एम) के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में पेगासस और कृषि कानून के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. विपक्ष के इन हमलावर तेवरों के चलते संसद का मॉनसूत्र विपक्ष के हंगामे के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बार-बार कार्यवाही टालने की नौबत आई है. सरकार के खिलाफ अपनी आगामी रणनीति तैयार करने के लिए विपक्ष सोमवार को संसद भवन में मीटिंग की. मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में यह बैठक हो रही है. बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी (SP), सीपीआईएम, आरजेडी, आप, सीपीआई, आईयूएमएल, एलजेडी, आरएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेस और केसी (एम) के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में राज्यसभा के विपक्ष के नेता कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे भी मौजूद हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष भले ही लामबंद है लेकिन ओबीसी बिल के मुद्दे पर उसने सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया है.More Related News