
Parliament Session: संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही दो बार स्थगित, विधेयकों पर नहीं हो पा रही चर्चा
ABP News
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को भी विपक्ष के हंमामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा. कई महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पेश होने हैं.
नई दिल्ली: कृषि कानून और जासूसी कांड को लेकर संसद के दोनों सदनों में तीसरे दिन भी हंगामा हो रहा है. इसकी वजह से संसद की कार्यवाही चल नहीं पा रही. संसद शुरू होने के कुछ ही देर के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही एक बार फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उधर आज कई महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पेश होने हैं. लोकसभा में शुक्रवार को विचार और पारित किए जाने वाले विधेयकों में फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक 2021 है. इसी तरह से लोकसभा में आज अंतदेर्शीय जलयान विधेयक 2021 और अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक 2021 को फिर से पेश किया जाना है.More Related News