Parliament Monsoon Session LIVE: खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद जा रहे हैं राहुल गांधी, आज भी हंगामे के पूरा आसार
ABP News
Parliaments Monsoon Session: संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. पिछला पूरा हफ्ता हंगामे के भेंट चढ़ गया. पिछले पूरे सप्ताह के दौरान सिर्फ मंगलवार को उच्च सदन में कामकाज हो पाया.
Parliament Monsoon Session 2021: संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. पहला हफ्ता जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों के चलते हंगामे भरा रहा और सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित होती रही. इसी दौरान राज्यसभा में टीएमसी सांसद शांतनु घोष को उनके अशोभनीय व्यवहार के चलते सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया. आज से शुरू हो रहे दूसरे हफ्ते के दौरान भी विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. विपक्ष जिस तरह से सरकार को घेर रहा है उससे एक बार फिर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. अबतक सिर्फ मंगलवार को हुआ चार घंटे काममानसून सत्र का पहले सप्ताह, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष द्वारा तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी मामला सहित विभिन्न मुद्दों के भेंट चढ़ गया. पूरे सप्ताह के दौरान सिर्फ मंगलवार को उच्च सदन में उस समय चार घंटे सामान्य ढंग से कामकाज हो पाया जब कोविड के कारण देश में उपजे हालात को लेकर, सभी दलों के बीच आपस में बनी सहमति के आधार पर चर्चा की गयी.More Related News