Parliament Monsoon Session: 13 दिन जोरदार हंगामा, फिर भी संसद में पास हुए 25 विधेयक
NDTV India
संसद के मानसून सत्र के 13 दिन बीत चुके हैं. इस सत्र में ऐसा कोई भी दिन बना हंगामे के नहीं बीता है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. इसके बावजूद भी संसद में अब तक 25 विधेयक पास हो चुके हैं.
बुधवार को राज्यसभा गैलरी के बाहर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों और सिक्योरिटी अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है. इस घटना के दौरान एक महिला सुरक्षा अधिकारी ने तृणमूल सांसदों की शिकायत राज्यसभा चेयरमैन से की है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने गुरुवार को कहा बुधवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें सांसद को सदन से कार्यवाही से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने शीशे के गिलास को तोड़ा, एक महिला सुरक्षा अधिकारी इस धक्का-मुक्की में घायल हुई. महिला सुरक्षा अधिकारी ने इस बारे में शिकायत दर्ज की है. राज्यसभा के चेयरमैन शिकायत की समीक्षा कर रहे हैं.More Related News