
Parliament Live Update: राज्यसभा में लता जी को दी गई श्रद्धांजलि, सभापति ने कहा- उनके जाने से स्तब्ध है देश
ABP News
Parliament Budget Session Live Update: पीएम मोदी (Narendra Modi) आज शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे सकते हैं.
Parliament Budget Session live Update 7 February 2022: राज्यसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. राज्य सभा मे 3 दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष से जुड़े सांसद जहां मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीति को लेकर सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टी के सांसद सरकार की नाकामियो का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेर रहे हैं. चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री चर्चा के अंत में सदन के सामने अपना वक्तव्य रखेंगे.
संसद के वर्तमान बजट सत्र के पहले सप्ताह के दौरान राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को दिए जाने की संभावना है. सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के सुचारू से चलने की सराहना की और सदस्यों का आह्वान किया कि वे इस भावना को जारी रखें. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में सोमवार शाम और राज्यसभा में मंगलवार को दे सकते हैं.