Parliament Live: पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों पर आज भी हंगामे के आसार, कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया निलंबन का नोटिस
ABP News
दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर एलपीजी के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. मंगलवार राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में माहौल दिन पर दिन गर्माता जा रहा है. दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर एलपीजी के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. मंगलवार राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. जिसे देखते हुए राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
दरअसल लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है. देश में पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है. इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा.