![Parle-G Biscuit Price: महंगा हो सकता है आपका पसंदीदा पार्ले-जी बिस्किट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/07/1068517-parle.jpg)
Parle-G Biscuit Price: महंगा हो सकता है आपका पसंदीदा पार्ले-जी बिस्किट
Zee News
Parle-G Biscuit Price: सस्ता और स्वादिष्ट पार्ले-जी बिस्किट महंगा हो सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते हमारे बचपन से लेकर अब तक के मनपसंद पार्ले-जी बिस्किट के दाम में बढ़ोतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं.
नई दिल्लीः Parle-G Biscuit Price: सस्ता और स्वादिष्ट पार्ले-जी बिस्किट महंगा हो सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते हमारे बचपन से लेकर अब तक के मनपसंद पार्ले-जी बिस्किट के दाम में बढ़ोतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं. युद्ध के चलते गेहूं महंगा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्ले प्रोडक्ट्स के मयंक शाह ने कहा है कि अगर कमोडिटीज की कीमतों में और इजाफा होता है तो बिस्किट के दाम बढ़ने तय हैं.
गेहूं के दाम में 40% तक की बढ़ोतरी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते एक सप्ताह में गेहूं के दाम में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. चूंकि दोनों देशों का गेहूं के निर्यात में 30 फीसदी हिस्सा है ऐसे में युद्ध के चलते निर्यात नहीं हो पा रहा है. इसके चलते गेहूं के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.