
Paris Hilton की लव स्टोरी का ले सकेंगे अब मजा, 'Paris in Love' रियलिटी सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज
ABP News
Paris in Love: एक्ट्रेस पैरिस हिल्टन(Paris Hilton) की लव स्टोरी पैरिस इन लव का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है. पीकोक टीवी पर अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस पैरिस हिल्टन की लव स्टोरी देख सकते हैं.
Paris Hilton Love Story: अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन की लव स्टोरी जानने के इच्छुक लोगों के लिए रियलिटी सीरिज 'पैरिस इन लव' का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है. पैरिस इन हिल्टन का पहला एपिसोड 11 नवंबर को रिलीज किया गया है. Peacock TV ऑरिजिनल रियलिटी सीरिज में पैरिस हिल्टन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. पैरिस हिल्टन ने खुद सोशल मीडिया पर ट्रेलर वीडियो पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया है.
पैरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि 'मैं परियों की कहानी पढ़कर और शादी के बाद हमेशा खुश रहने का सपना देखते हुए बड़ी हुई हूं. अब मुझे जब अपना साथी मिल गया है तो मैं उसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. तुम पहले आदमी हो जिसके लिए मैंने अपना दिला खोला और बताया कि कौन असली पैरिस है. मैं अपनी लव स्टोरी बताने के लिए बहुत उत्साहित हूं. 11/11 हमेशा मेरे दिल के लिए हमेशा खास दिन रहेगा.' पैरिस हिल्टन ने इसके साथ दिल का इमोज लगाते हुए हैशटेग जस्टमैरिड का लगाया.