Pariksha Pe Charcha 2022 Live Streaming Time: पीएम मोदी आज बच्चों को देंगे सफलता का मंत्र, जानें कहां और कैसे कहां देख सकेंगे पीपीसी 2022 कार्यक्रम
ABP News
परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम का टीवी के दूरदर्शन, डीडी और स्वयंप्रधा चैनलों पूरे भारत में सीधा प्रसारण किया जाएगा. पीपीसी 2022 का 5वां संस्करण सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे परीक्षा पर चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा जहां पीएम सीधा स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में पीएम एक शिक्षक की तरह स्टूडेंट से बातचीत करेंगे और उनके पश्नों का जवाब देंगे. इस दौरान बच्चे पीएम से एग्जाम में होने वाले प्रेशर और मार्क्स आदि से जुड़े टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं.
वहीं आज 11 बजे होने वाले कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” में दिल्ली और NCR के 1000 छात्र शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पीएम से 20 अलग-अलग तरह के सवाल पूछे जाएंगे जिसका जवाब उन्हें देना है. बता दें कि कोरोना के बाद यह पहली बार है जब इस कार्यक्रम में पीएम फिजिकली प्रजेंट रहेंगे. इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण इस कार्यक्रम को वर्चुअली किया जा रहा था.