Parenting Tips: गर्मी में घमौरी से परेशान है आपका बच्चा, जानिए घमौरी के कारण और बचाव
ABP News
गर्मी के मौसम में अक्सर शिशुओं में घमौरियां की समस्या हो जाती हैं. हालांकि आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इस परेशाना से अपने बच्चे को बचा सकते हैं. इसके लिए बताई गई बातों का ख्याल रखें. ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
गर्मी का मौसम आते ही ज्यादातर लोगों को घमौरी की परेशानी होने लगती है. लेकिन अगर ये समस्या नवजात बच्चों में हो जाती है तो काफी परेशानी हो सकती है. घमौरियों को अंग्रेजी में प्रिक्ली हिट या हीट रैश कहते हैं. घमौरी होने से बच्चों की त्वचा पर खुजली और रैशेज होने लगते हैं. कई बार बच्चों को घमौरी होने की वजह से बुखार भी आ जाता है. आज हम आपको नवजात शिशु में घमौरी होने लक्षण और उनका इलाज भी बताएंगे. आइये जानते हैं घमौरियों के लिए घरुलू उपाय. बच्चों में घमौरियों के कारण1- अगर गर्मी ज्यादा है या नमी है तो बच्चों को घमौरियां हो सकती हैं. 2- अगर आप बच्चे की त्वचा पर ज्यादा क्रीम या तेल लगाते हैं तो इससे पसीने की ग्रंथि ब्लॉक हो सकती हैं. और बच्चों को घमौरियां हो जाती हैं.3- बच्चों की त्वचा में कई बार जॉइंट्स में पसीना फंस जाता है ऐसे में पसीने वाली जगह पर घमौरियां हो जाती हैं.4- गर्मियों में बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाने से भी घमौरी हो सकती हैं जिससे पसीना बाहन नहीं निकल पाता है. 5- कई बार शिशु को ऐसी दवाएं दे देते हैं जिससे पसीने की ग्रंथि का फंक्शन बढ़ने लगता है और घमौरियां हो सकती हैं. शिशु में घमौरियों के लक्षण1 - त्वचा पर खुजली होना. 2- त्वचा पर चकत्ते या दाने होना.3- स्किन का कलर लाल होना.4- शरी का तापमान बढ़ना. 5 - छाले या फुंसी के जैसी घमौरी होना.More Related News