![Parenting Tips: अगर आपके शिशु को लग गए हैं दस्त, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/20112320/kids.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Parenting Tips: अगर आपके शिशु को लग गए हैं दस्त, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
ABP News
अगर आपके नन्हे शिशु को दस्त (Diarrhea Problem) लगने की समस्या हो रही है तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. इससे बच्चे के लूज मोशन (Loose Motion) में काफी आसाम पड़ेगा. लेकिन अगर बच्चा ज्यादा परेशान हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. जानते हैं शिशु को दस्त लगने पर क्या करें?
छोटे बच्चों का शरीर बहुद संवेदनशील होता है, इसलिए उन्हें बहुत जल्दी इंफेक्शन होने का चांस रहता है. हालांकि जो बच्चे मां का दूध पीते हैं उनमें 6 माहीने तक दस्त या किसी तरह का इंफेक्शन होने के चांस काफी कम होता है. लेकिन 6 महीने के बाद जब बच्चा ठोस आहार लेने लगता है तो दस्त लगने की आशंका काफी बढ़ जाती है. जैसे ही बच्चा बेबी फूड्स पर आता है उसे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. शिशु के पेट में इंफेक्शन होने की वजह से दस्त या उल्टी की समस्या हो सकती है. कई बार माता-पिता बच्चे की इस समस्या से परेशान हो जाते हैं, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों में होने वाली ये सामान्य प्रक्रिया है. आप कुछ घरेलू नुस्खों से इस समस्या को ठीक कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनसे शिशु के दस्त को ठीक किया जा सकता है. शिशु को दस्त लगने से परेशानीअगर बच्चे को बार-बार पॉटी आ रही है तो इससे उसे कमजोरी आ सकती है. बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए शुरुआत में बच्चे की डाइट पर बहुत ध्यान दें. ज्यादा लूज मोशन होने पर बच्चे में चिड़चिड़ापन आ जाता है. उल्टी और बुखार की समस्या भी हो सकती है.More Related News