
Pappu Yadav Acquitted: जेल से आने के बाद आज पप्पू यादव पहुंचेंगे हाजीपुर, नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी!
ABP News
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सोमवार को मधेपुरा विशेष न्यायालय ने रिहा कर दिया है. वे 32 साल पुराने अपहरण केस में जेल भेजे गए थे. आज करीब दस बजे वे हाजीपुर पहुंचेंगे.
हाजीपुरः 32 साल पुराने अपहरण के केस में जन अधिकारी पार्टी (JAP) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को सोमवार को मधेपुरा विशेष न्यायालय ने रिहा कर दिया. मंगलवार को पप्पू यादव बिहार के हाजीपुर आएंगे. वैशाली में हुए कुछ दिनों पहले एक छात्रा की हत्या के बाद बवाल मचा था. छात्रा के परिजनों से राजनीतिक दल के नेताओं का मिलना जारी था. अब पप्पू यादव भी मंगलवार की सुबह करीब दस बजे छात्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे. एक बार फिर पप्पू यादव अपने पुराने रंग में दिखने वाले हैं. इस मामले में और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वे सरकार पर फिर हमला बोल सकते हैं.
दरअसल, इसी साल 14 सितंबर की सुबह महनार के करनौती गांव से एक नाबालिग छात्रा अपने पिता के कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह रास्ते से ही गायब हो गई. 15 सितंबर की शाम उसका शव अर्धनग्न अवस्था में गांव के ही सुनसान इलाके से मिला. छात्रा के गायब और हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश था. वैशाली और समस्तीपुर जिले में आक्रोश और कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी.