Paper Mache Art: विदेशी ऑर्डर मिलने से फिर जिंदा हुई 700 साल पुरानी कश्मीर की ये आर्ट, कोरोना के चलते तबाह हो गया था बिजनेस
ABP News
Jammu Kashmir Craft: इस पेशे से जुडे़ जम्मू के रहने वाले नासिर खान ने बताया कि क्रिसमस के चलते सजावट का सामान यूरोप भेजा गया है, वहां इसका इस्तेमाल क्रिसमस ट्री सजाने में होता है.
Jammu Kashmir News: कोविड महामारी के चलते प्रभावित हुई कश्मीर की एक आर्ट एक बार फिर से जिंदा हो गई है. क्रिसमस से पहले कुछ विदेशी ऑर्डर मिलने के बाद 700 साल पुरानी पेपरमैशी आर्ट को नया जीवन मिला है. यूरोप और अमेरिका से आये नए आर्डर के चलते क्रिसमस के लिए बनाये जाने वाले खास प्रकार के आइटम की मांग बढ़ गयी है. श्रीनगर के पुराने शहर के रहने वाले 60 वर्षीय नासिर अहमद खान के अनुसार, जहां पिछले कुछ महीनो में अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऑर्डर के लिए मिनिएचर सांता क्लॉस, सितारे, गेंद और अन्य क्रिसमस वस्तुओं के लाखों आइटम भेजे जा चुके हैं. अब स्थानीय बाजार के लिए सामान तैयार किया जा रहा है.
पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है यह कागज