Pankaj Tripathi with Dholak: ढोलक की थाप देते अभिनेता Pankaj Tripathi का वीडियो वायरल, 'कालीन भैया' का ये अंदाज जीत लेगा दिल
ABP News
Pankaj Tripathi with Dholak: हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो ढोलक बजाते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके घर आयोजित की गई एक म्यूजिकल शाम का है.
Pankaj Tripathi with Dholak: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने खाटी अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. उनकी असरदार एक्टिंग तो हम सबने देखी ही है, लेकिन पंकज अपने ढोलक से भी समा बांध देते हैं. पकंज त्रिपाठी के घर में हाल ही में एक म्यूजिकल शाम आयोजित की गई जिसमें वो शानदार ढोलक बजाते दिख रहे हैं. उनका टेलैंट फैंस को भी हैरान कर रहा है.
पंकज त्रिपाठी ने बजाई ढोलक
More Related News