
Pankaj Tripathi Web Series: पंकज त्रिपाठी ने शुरू की 'क्रिमिनल जस्टिस' की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा तीसरा पार्ट
ABP News
Criminal Justice 3 Shooting: कोर्ट रूम ड्रामा वेब शो 'क्रिमिनल जस्टिस' का तीसरा सीजन इस साल के अंत में आने वाला है. पंकज त्रिुाठी ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है.
Pankaj Tripathi Criminal Justice 3: दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का कोर्ट रूम ड्रामा वेब शो 'क्रिमिनल जस्टिस' (Criminal Justice 3) का तीसरा सीजन इस साल के अंत में आने वाला है. वह अपने माधव मिश्रा के किरदार को बेहद पसंद करते हैं, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे सीजन की शूटिंग काफी बड़े पैमाने पर होने जा रही है, जिसमें फ्रैचाइजी के नए और पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी में एक साथ आएगा.
पंकज ने जनवरी के पहले सप्ताह से मुंबई में 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की शूटिंग शुरू (Criminal Justice 3 Shooting) की. एक सूत्र ने कहा, "क्रिमिनल जस्टिस' हमेशा पंकज के बहुत करीब एक फ्रैचाइजी रही है. 2019 में पहले सीजन से शुरू हुई यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि हम पहले ही 2022 में तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं."