![Pankaj Tripathi को मुंबई शहर अपनाने में लग गए थे इतने साल, जानें क्यों खुद को कहते हैं नशेड़ी ट्रैवलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/9fc070bd429481cc3d3f0fe5eb42961b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pankaj Tripathi को मुंबई शहर अपनाने में लग गए थे इतने साल, जानें क्यों खुद को कहते हैं नशेड़ी ट्रैवलर
ABP News
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) गांव के रहने वाले हैं और गावं के रहने वालों के लिए शहर की चकाचौंध आंखें चौंधियाने वाली होती हैं.
Pankaj Tripathi Story: माटी से जुड़े माटी के कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)... जो कम से कम आज के वक्त में तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इनके बारे में हम क्या कहें. इसके लिए इनका काम ही काफी है. ये वो कलाकार हैं जो पर्दे पर निभाए अपने किरदारों से हर किसी के दिलों में बसते हैं. मिर्जापुर, फुकरे, स्त्री ऐसी न जाने कितनी फिल्में हैं जिनमें इनका दमदार किरदार और एक्टिंग लीड रोल पर भी भारी पड़ा. आज भले ही ये मुंबई में बस चुके हैं. लेकिन जब ये पहली बार अपनी पत्नी के साथ इस मायानगरी में आए तो इन्हें कई साल लगे इसे अपनाने में. सालों बाद मुंबई शहर लगा था अपनापंकज त्रिपाठी गांव के रहने वाले हैं और गावं के रहने वालों के लिए शहर की चकाचौंध आंखें चौंधियाने वाली होती हैं. जब पंकज मुंबई में आए तो उनके लिए शहर की चकाचौंध तो कोई नई बात नहीं थी क्योंकि वो पहले दिल्ली में कई साल गुजार चुके थे. वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के स्टूडेंट रहे हैं. लिहाजा मुंबई में उन्हें ज्यादा दिक्कत तो नहीं हुई लेकिन ये शहर उन्हें ढाई तीन साल में रास आया था. इससे पहले उन्हें ये अपने घर जैसा नहीं लगता था. लेकिन धीरे-धीरे मुंबई उन्हें जम गई और वो इसी मुंबई के हो गए. आज मुंबई उन्हें अपने घर की तरह लगती है. जहां रहना उन्हें खूब पसंद है लेकिन आज भी उन्होंने गांव से रिश्ता नहीं तोड़ा.More Related News