
Panjshir News: पंजशीर को ओर बढ़ रहा तालिबान, अहमद मसूद बोले- जवाब देने को हमारे लड़ाके तैयार
ABP News
Panjshir News: तालिबान ने मसूद को बताया कि उसके पास काबुल के उत्तर में पंजशीर घाटी छोड़ने के लिए चार घंटे हैं, जहां 32 वर्षीय और अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह छिपे हुए हैं.
Panjshir News: अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान ने कहा है कि उसके लड़ाके पंजशीर प्रांत की ओर बढ़ रहे हैं, जो एकमात्र तालिबान विरोधी चौकी है, जिस पर अभी तक तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है. अफगान मीडिया ने बताया कि उन्होंने रविवार को कहा कि लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत के रास्ते में कोई प्रतिरोध नहीं देखा और अब वे घटनास्थल के करीब पहुंच रहे हैं. पंजशीर प्रांत काबुल के उत्तर-पश्चिम में उतरा एक पहाड़ी घाटी है जिसे शेरों की भूमि के रूप में जाना जाता है. भूगोल अब सैकड़ों अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों, विशेष बलों और मिलिशिया का घर है, जिसका नेतृत्व मारे गए अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद कर रहे हैं.More Related News