![Panipat: आज अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, स्वागत के लिए की गई हैं खास तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/77c62df124ec395a9fadfe688d408ea5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Panipat: आज अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, स्वागत के लिए की गई हैं खास तैयारी
ABP News
Panipat: टोक्यो ओलंपिक में जेवलीन थ्रो (भाला फेंक) का गोल्ड मेडल जीत नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया था. नीरज पानीपत के समालखा पहुंच चुके हैं जहां से वो अपने गांव जाएंगे.
Panipat: टोक्यो ओलंपिक में जेवलीन थ्रो (भाला फेंक) का गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे. नीरज पानीपत के समालखा पहुंच चुके हैं जहां से वो अपने गांव जाएंगे. नीरज ने कहा है कि, वो आगे भी अपनी मेहनत जारी रखेंगे और उनका ये मेडल स्पोर्ट्स में देश के बच्चों को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा.More Related News