Pandora Papers Case: सरकार ने दिए जांच के आदेश, आरबीआई, CBDT और ईडी के अधिकारी टीम में होंगे शामिल
ABP News
Pandora Papers Case: पेंडोरा पेपर्स मामले की जांच के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं. आरबीआई, CBDT और ईडी के अधिकारी टीम में होंगे शामिल
Pandora Papers Case: पेंडोरा पेपर मामले में केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसकी जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीडीटी के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने आज निर्देश दिया है कि पेंडोरा पेपर लीक के मामलों की जांच की जाएगी. इस जांच की निगरानी सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे, जिसमें सीबीडीटी, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया इकाई के अधिकारी शामिल होंगे.
दुनिया भर की 14 कंपनियों से मिले लगभग एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों की पड़ताल से भारत सहित 91 देशों के सैकड़ों नेताओं, अरबपतियों, मशहूर हस्तियों, धार्मिक नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के गुप्त निवेशों का खुलासा हुआ है. 'पेंडोरा पेपर्स' में सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, विनोद अडाणी, नीरा राडिया, सतीश शर्मा, जैकी श्रॉफ, नीरव मोदी और किरण मजूमदार-शॉ समेत 300 भारतीय लोगों के नाम हैं.