Panchla: तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए ले गई थी एसओजी की टीम, खेत में मिली करीब 35 करोड़ रुपये की हेरोइन
ABP News
Panchla News: पांचला में तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए एसओजी की टीम मौके पर लेकर गई थी. इस दौरान खेत में उन्हें 14.74 किलो हेरोइन मिली है. इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे.
Panchla News: भारत-पाक बॉर्डर पर करीब सात माह बाद एक बार फिर बाड़मेर पांचला सरहद में एसओजी, पुलिस सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में झाड़ियों में फेंके एक कट्टे में 14.740 किलो हेरोइन के पैकेट मिले हैं. एसओजी की टीम पंजाब तस्कर कमलजीत को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला सरहद में बॉर्डर तारबंदी के पास के किनारे पैदल ही ले जा रही थी. इस दौेरान बॉर्डर तारबंदी से कुछ ही दूरी पर एक खेत में 14.74 किलो हेरोइन एक कट्टे में झाड़ियों में दबी हुई मिली. कट्टे में हेरोइन के 14 पैकेट थे.
कितनी है हेरोइन की कीमत एसओजी, पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि वर्ष 2021 फरवरी में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी. इस हेरोइन तस्करी में एसओजी ने पंजाब तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था. तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला ले गई. हेरोइन की अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है.