
Panchak Kaal 2021: सावन की शुरुआत के साथ पंचक काल भी लगा, गलती से भी ना करें ये काम
Zee News
सावन के साथ पंचक काल की भी शुरुआत हो गई है. ज्योतिष में शुभ-अशुभ कामों को लेकर पंचक काल (Panchak Kaal) का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है. इस दौरान कोई शुभ काम जैसे- विवाहित बेटी की विदाई, नए काम की शुरुआत, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सावन के महीना का खास महत्व होता है. इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा-आराधना करने पर मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस बार ये पावन महीना 25 जुलाई से शुरू हो गया है जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा. हालांकि सावन की शुरुआत के साथ ही पंचक काल भी शुरू हो गया है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, पंचक की शुरुआत 25 जुलाई की रात 10 बजकर 48 मिनट से हो चुकी है जिसका समापन 30 जुलाई 2021 की दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर होगा. ज्योतिषों के अनुसार, इन 5 दिनों में कोई शुभ काम जैसे- विवाहित बेटी की विदाई, नए काम की शुरुआत आदि भी नहीं की जाती है. वहीं पंचक काल में किसी व्यक्ति की मृत्यू (Death) होने को लेकर भी कई बातें कही गईं हैं.More Related News