Panchak July 2021: 03 जुलाई को समाप्त हो रहा है पंचक, जानें समाप्ति का समय
ABP News
आषाढ़ मास(Ashad Month 2021) की पंचक (Panchak July 2021) का समापन 03 जुलाई 2021 को हो रहा है.शनिवार (Saturday) के दिन पंचक का समापन किस समय होगा, आइए जानते हैं.
Panchak July 2021 Time: हिंदू धर्म में पंचक का विशेष महत्व बताया गया है. पंचक में शुभ और मांगलिक कार्यों का करना अच्छा नहीं माना जाता है. पंचक में शादी विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे कार्यों को वर्जित माना गया है. वर्तमान समय में आषाढ़ मास चल रहा है. जून और जुलाई के महीने में आषाढ़ का मास पड़ता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा महीना माना गया है. यह महीना धर्म कर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है. बीते 25 जून 2021 को आषाढ़ मास का आरंभ हुआ था. 24 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास का समापन होगा.More Related News