Panchak 2021: 20 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है पंचक, खरीद सकते हैं वाहन, भवन और भूमि, नवंबर में इस डेट से लग रहा है पंचक
ABP News
Panchak in october 2021: पंचक 20 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. पंचक में शुभ और मांगलिक कार्यों को करना वर्जित माना है. विशेष बात ये है कि पंचक समाप्त होने के बाद कार्तिक मास आरंभ हो रहा है.
Panchak in october 2021: पंचक समाप्त हो रहा है. पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की पूर्णिमा की तिथि में पंचक समाप्त हो रहा है. ये पंचक आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में आरंभ हुआ था. पंचक पांच दिन का होता है. 20 अक्टूबर को पंचक समाप्त होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य कर सकते हैं इसके साथ यदि नई चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं.
पंचक कब समाप्त हो रहा है?पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर 2021, बुधवार को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर समाप्त हो रहा है. इस बाद नई वस्तुओं की खरीदारी आदि कर सकते हैं.
More Related News