Panchak 2021: जुलाई में कब से आरंभ होगा पंचक, जानें डेट, तिथि और टाइम
ABP News
Panchak 2021:25 जुलाई 2021, रविवार से पंचक आरंभ हो रहा है. पंचाग (Panchang) के अनुसार इसी दिन से सावन का महीना (Sawan 2021) भी शुरू हो रहा है.
Panchak 25- 30 July 2021 Time: पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार का दिन विशेष है. इस दिन से पवित्र सावन मास यानि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. सावन सोमवार में व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इससे पूर्व यानि 25 जुलाई से पंचक शुरू होगा. पंचक कब है? (Panchak July 2021)पंचांग के अनसुार 25 जुलाई 2021, रविवार को रात्रि 10 बजकर 48 मिनट से पंचक आरंभ होगा. पंचक का समापन 30 जुलाई 2021, शुक्रवार को दोपहर 02 बजकर 03 मिनट पर होगा. यानि इस दिन पंचक समाप्त होगा.More Related News