
Panchak 2021: कल से लग रहा है पंचक, धन और करियर से जुड़े मामलों में बरतें सावधानी, भूल कर भी ना करें ये शुभ कार्य
ABP News
28 जून 2021 से पंचक (28 June 2021 Panchang in Hindi) आरंभ हो रहा है. पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) में पंचक का विशेष महत्व बताया गया है. पंचक के नियमों का पालन करना चाहिए.पंचक (Panchak in July 2021) में शुभ कार्य करने को अच्छा नहीं माना जाता है.
Panchak 2021 in Hindi: पंचांग के अनुसार 28 जून 2021, सोमवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन से ही पंचक लग रहा है. पंचक में शुभ कार्य को करना अच्छा नहीं माना गया है. दरअसल, इसे शुभ नहीं माना गया है. धन और करियर को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. आषाढ़ मास की पंचक को विशेष माना गया है. पंचक में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पंचक कब से कब तक हैपंचांग के अनुसार पंचक 28 जून 2021, सोमवार से आरंभ होगा और इसका समापन 03 जुलाई 2021 को शनिवार को होगा.More Related News