Panchak: पंचक में नहीं करना चाहिए शुभ और मांगलिक कार्य, जानें अप्रैल में कब लग रहा है
ABP News
Panchak : अप्रैल में पंचक लगने जा रहा है, इस बार का पंचक विशेष माना जा रहा है. पंचक कब है? जानते हैं.
April 2022 Panchak Dates : हिंदू धर्म में पंचक का विशेष महत्व माना गया है. पुरातन काल में शुभ कार्यों को करने से पहले पंचक की स्थिति जानने का प्रचलन था. मान्यता है कि पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. अप्रैल में पंचक कब लग रहा है, आइए जानते हैं.
अप्रैल में पंचक कब लग रहा है? ( What is the date of Panchak? )पंचांग के अनुसार पंचक 25 अप्रैल 2022, सोमवार को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से लग रहा है. पंचक का समापन 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को होगा. इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा. इस दिन शनि मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. पंचक के प्रारंभ और समाप्त होने का जानते हैं समय-
More Related News